बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में रेलवे ट्रैक पर बैठकर पबजी खेलने के दौरान ट्रेन से कटकर हुई तीन किशोर की मौत
By एस पी सिन्हा | Updated: January 2, 2025 21:30 IST2025-01-02T21:09:51+5:302025-01-02T21:30:08+5:30
मृत किशोर की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी मंशा टोला निवासी मोहम्मद अली का पुत्र फुरकान आलम, बारी टोला निवासी मोहम्मद टुनटुन का पुत्र समीर आलम एवं तीसरा हबीबुल्लाह अंसारी के रूप में पहचान हुई है।

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में रेलवे ट्रैक पर बैठकर पबजी खेलने के दौरान ट्रेन से कटकर हुई तीन किशोर की मौत
पटना: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में रेलवे ट्रैक पर बैठकर पबजी खेलने के दौरान तीन किशोर की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तीनों लड़के कान में एयरफोन लगा कर पब्जी गेम खेलने में मशगूल थे, तभी ट्रेन आ गई और यह हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनसा टोला के समीप रॉयल स्कूल के पास नरकटियागंज मुजफ्फरपुर रेलखंड की है।
मृत किशोर की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी मंशा टोला निवासी मोहम्मद अली का पुत्र फुरकान आलम, बारी टोला निवासी मोहम्मद टुनटुन का पुत्र समीर आलम एवं तीसरा हबीबुल्लाह अंसारी के रूप में पहचान हुई है। घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बताया जाता है कि डेमो पैसेंजर ट्रेन मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जा रही थी।
इस दौरान तीनों किशोर रेलवे ट्रैक पर बैठकर कान में एयरफोन लगा कर पबजी गेम खेल रहे थे। पबजी खेलने के दौरान तीनों किशोर को ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और तीनों घटना के शिकार हो गए और मौत के मुंह में समा गए।
घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ वन विवेक दीप एवं रेलवे पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। सभी परिजन अपने-अपने मृत बच्चे के शव को अपने साथ लेकर घर चले गए। खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम हेतु शव को अपने कब्जे में नहीं लिया गया था।