छत्तीसगढ़ के 3 संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर जम्मू में गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 10, 2021 22:19 IST2021-11-10T22:19:03+5:302021-11-10T22:19:03+5:30

छत्तीसगढ़ के 3 संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर जम्मू में गिरफ्तार
जम्मू, 10 नवंबर जम्मू में बुधवार को मादक पदार्थों के तीन कथित तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों कथित तस्कर छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और उनके पास से नौ किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राधेलाल चंद्र, नर्मदा चंद्र और सुनील कर्श को गिरफ्तार किया गया है। रेलवे स्टेशन के पास उनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखकर पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ मिला।
प्रवक्ता ने बताया कि तीनों आरोपी छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के तुषार गांव के निवासी हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ संबंधी कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे जांच की जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।