गुजरात में नाबालिग छात्रों पर हमला करने के आरोप में तीन मदरसा शिक्षक गिरफ्तार

By संदीप दाहिमा | Updated: April 29, 2025 23:13 IST2025-04-29T23:12:47+5:302025-04-29T23:13:14+5:30

गुजरात के साबरकांठा जिले के प्रांतिज कस्बे में पुलिस ने कुछ नाबालिग विद्यार्थियों की मामूली बातों पर पिटाई करने और उन्हें परिसर से बाहर नहीं निकलने देने के आरोप में तीन मदरसा शिक्षकों को गिरफ्तार किया है।

3 madrasa teachers arrested in Gujarat for assaulting minor students | गुजरात में नाबालिग छात्रों पर हमला करने के आरोप में तीन मदरसा शिक्षक गिरफ्तार

गुजरात में नाबालिग छात्रों पर हमला करने के आरोप में तीन मदरसा शिक्षक गिरफ्तार

Highlightsगुजरात में नाबालिग छात्रों पर हमला करने के आरोप में तीन मदरसा शिक्षक गिरफ्तार

गुजरात के साबरकांठा जिले के प्रांतिज कस्बे में पुलिस ने कुछ नाबालिग विद्यार्थियों की मामूली बातों पर पिटाई करने और उन्हें परिसर से बाहर नहीं निकलने देने के आरोप में तीन मदरसा शिक्षकों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक ए के पटेल ने बताया कि यह मामला तब प्रकाश में आया जब सोमवार को मदरसे के आठ छात्र भाग निकले और उन्होंने उदयपुर जाने वाली ट्रेन के यात्रियों से मदद मांगी। उन्होंने कहा, "शिकायत के आधार पर प्रांतिज पुलिस ने तीन मदरसा शिक्षकों के खिलाफ नाबालिग छात्रों की पिटाई करने और उन्हें परिसर में बंद रखने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।

नाबालिग छात्रों ने हमें बताया कि उन्हें मामूली कारणों से पीटा गया और उन्हें परिसर से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई।" तीनों आरोपियों की पहचान प्रांतिज स्थित जामिया दारुल एहसान वक्फ मदरसा के मुफ्ती यूसुफ, मौलवी मोहम्मद अनस मेमन और मौलवी मोहम्मद फहाद के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उनपर मारपीट, गलत तरीके से बंधक बनाने तथा किशोर न्याय अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी के अनुसार, 16 वर्षीय शिकायतकर्ता और इस मदरसे के 31 अन्य नाबालिग छात्र मूल रूप से बिहार के हैं। उन्हें 13 अप्रैल को यूनुस ट्रेन से यहां लाया था।

Web Title: 3 madrasa teachers arrested in Gujarat for assaulting minor students

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे