क्या हम पिज्जा डिलीवरी कर रहे हैं या विधेयक पारित कर रहे हैं?, तीन दिन में तीन बिल पासः डेरेक
By भाषा | Updated: July 31, 2019 17:57 IST2019-07-31T17:18:20+5:302019-07-31T17:57:04+5:30
तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने मंगलवार को कहा था कि जिस तरीके से विधेयक पारित हो रहे हैं वह ‘‘संसद का मजाक’’ बनाना है और सरकार द्वारा विपक्ष की ‘‘आवाज दबाना’’ है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘संसद विधेयकों की जांच- परख करता है। यह चार्ट इस सत्र को ध्वस्त किए जाने का वर्णन करता है। क्या हम पिज्जा आपूर्ति कर रहे हैं या विधेयक पारित कर रहे हैं?’’

वर्तमान लोकसभा में 18 विधेयक पारित हुए और केवल एक की जांच- परख हुई
तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने संसद सत्र के दौरान जल्दबाजी में पारित किए जा रहे विधेयकों को लेकर बुधवार को सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि क्या हम पिज्जा पहुंचा रहे हैं या फिर विधेयक पारित कर रहे हैं।
तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने मंगलवार को कहा था कि जिस तरीके से विधेयक पारित हो रहे हैं वह ‘‘संसद का मजाक’’ बनाना है और सरकार द्वारा विपक्ष की ‘‘आवाज दबाना’’ है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘संसद विधेयकों की जांच- परख करता है। यह चार्ट इस सत्र को ध्वस्त किए जाने का वर्णन करता है। क्या हम पिज्जा आपूर्ति कर रहे हैं या विधेयक पारित कर रहे हैं?’’
Companies Bill being passed now in Rajya Sabha at breakneck speed of 60 minutes. Are we delivering pizza or passing serious legislation? #Parliament#ConstructiveOpposition
— Derek O'Brien | ডেরেক ও’ব্রায়েন (@derekobrienmp) July 30, 2019
ओ’ ब्रायन ने एक चार्ट भी पेश किया जिसमें दिखाया गया है कि 2004-2009 के दौरान संसद के कुल 60 फीसदी विधेयकों की जांच- परख हुई, 2009-2014 के दौरान यह 71 फीसदी हो गई लेकिन 2014- 2019 के दौरान यह आंकड़ा घटकर 26 फीसदी रह गया। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान लोकसभा में 18 विधेयक पारित हुए और केवल एक की जांच- परख हुई जिससे यह आंकड़ा घटकर पांच फीसदी रह गया।
#Parliament is supposed to scrutinize Bills. This chart explains the bulldozing this Session. Are we delivering pizzas or passing legislation? #ConstructiveOppositionpic.twitter.com/DKPDygpoV5
— Derek O'Brien | ডেরেক ও’ব্রায়েন (@derekobrienmp) July 31, 2019