क्या हम पिज्जा डिलीवरी कर रहे हैं या विधेयक पारित कर रहे हैं?, तीन दिन में तीन बिल पासः डेरेक

By भाषा | Updated: July 31, 2019 17:57 IST2019-07-31T17:18:20+5:302019-07-31T17:57:04+5:30

तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने मंगलवार को कहा था कि जिस तरीके से विधेयक पारित हो रहे हैं वह ‘‘संसद का मजाक’’ बनाना है और सरकार द्वारा विपक्ष की ‘‘आवाज दबाना’’ है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘संसद विधेयकों की जांच- परख करता है। यह चार्ट इस सत्र को ध्वस्त किए जाने का वर्णन करता है। क्या हम पिज्जा आपूर्ति कर रहे हैं या विधेयक पारित कर रहे हैं?’’

"3 Days, 3 Bills, Is It Pizza Delivery?" Derek O'Brien In Parliament | क्या हम पिज्जा डिलीवरी कर रहे हैं या विधेयक पारित कर रहे हैं?, तीन दिन में तीन बिल पासः डेरेक

वर्तमान लोकसभा में 18 विधेयक पारित हुए और केवल एक की जांच- परख हुई

Highlightsजल्दबाजी में विधेयक पारित होने पर डेरेक ओब्रायन ने पूछा : क्या हम पिज्जा पहुंचा रहे हैं।ब्रायन ने एक चार्ट भी पेश किया जिसमें दिखाया गया है कि 2004-2009 के दौरान संसद के कुल 60 फीसदी विधेयकों की जांच- परख हुई।

तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने संसद सत्र के दौरान जल्दबाजी में पारित किए जा रहे विधेयकों को लेकर बुधवार को सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि क्या हम पिज्जा पहुंचा रहे हैं या फिर विधेयक पारित कर रहे हैं।

तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने मंगलवार को कहा था कि जिस तरीके से विधेयक पारित हो रहे हैं वह ‘‘संसद का मजाक’’ बनाना है और सरकार द्वारा विपक्ष की ‘‘आवाज दबाना’’ है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘संसद विधेयकों की जांच- परख करता है। यह चार्ट इस सत्र को ध्वस्त किए जाने का वर्णन करता है। क्या हम पिज्जा आपूर्ति कर रहे हैं या विधेयक पारित कर रहे हैं?’’

ओ’ ब्रायन ने एक चार्ट भी पेश किया जिसमें दिखाया गया है कि 2004-2009 के दौरान संसद के कुल 60 फीसदी विधेयकों की जांच- परख हुई, 2009-2014 के दौरान यह 71 फीसदी हो गई लेकिन 2014- 2019 के दौरान यह आंकड़ा घटकर 26 फीसदी रह गया। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान लोकसभा में 18 विधेयक पारित हुए और केवल एक की जांच- परख हुई जिससे यह आंकड़ा घटकर पांच फीसदी रह गया। 

English summary :
All India Trinamool Congress MP Derek O'Brien reaction on 3 Days, 3 Bills passed in parliament session. He said whether we are passing the bill of delivery the pizza.


Web Title: "3 Days, 3 Bills, Is It Pizza Delivery?" Derek O'Brien In Parliament

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे