लोकसभा की कार्यवाही के दौरान खुद को चाबुक से मारने लगे TDP के सांसद, स्पीकर ने 3 AIADMK के सांसद को किया सस्पेंड

By धीरज पाल | Published: January 7, 2019 01:25 PM2019-01-07T13:25:03+5:302019-01-07T13:31:43+5:30

स्पीकर सुमित्रा महाजन ने 3 AIADMK सांसदों में से पी. वेणुगोपाल, केएन रामचंद्रन, के. गोपाल और TDP सांसद एन शिवप्रसाद को नियम 374A के तहत दो दिनों के लिए निलंबित कर दिया।

3 AIADMK MPs and TDP MP N Shivaprasad suspended for two days by Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan under Rule 374A | लोकसभा की कार्यवाही के दौरान खुद को चाबुक से मारने लगे TDP के सांसद, स्पीकर ने 3 AIADMK के सांसद को किया सस्पेंड

लोकसभा की कार्यवाही के दौरान खुद को चाबुक से मारने लगे TDP के सांसद, स्पीकर ने 3 AIADMK के सांसद को किया सस्पेंड

संसद के लोकसभा सदन में कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस, सपा और एआईएडीएमके ने जोरदार हंगामा किया। सदन में जोरदार हंगामे से सदन की कार्यवाही में बाधित होने से कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद लोकसभा की कार्यवाही  12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। वहीं, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने 3  AIADMK और एक TDP के सांसद को निलंबित कर दिया गया। 

स्पीकर सुमित्रा महाजन ने 3 AIADMK सांसदों में से पी. वेणुगोपाल, केएन रामचंद्रन, के. गोपाल और TDP सांसद एन शिवप्रसाद को नियम 374A के तहत दो दिनों के लिए निलंबित कर दिया। बता दें कि राफेल मामले पर कांग्रेस, उत्तर प्रदेश के खनन मामले की जांच को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) तथा अलग-अलग मुद्दों पर अन्नाद्रमुक एवं तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही आरंभ होने के कुछ मिनटों बाद ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई । 


प्रश्नकाल शुरू होने के साथ ही कावेरी नदी पर बांध निर्माण का विरोध करते हुए अन्नाद्रमुक और आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग करते हुए तेदेपा सदस्य आसन के निकट पहुंच गए। कांग्रेस के सदस्य भी राफेल मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग करते हुए आसन के निकट आ गए। उन्होंने अपने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं।

सपा के धर्मेंद्र यादव ने अपने स्थान पर खड़े होकर खनन मामले की जांच का मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा का गठबंधन होने के साथ ही सीबीआई का दुरुपयोग शुरू कर दिया गया है।

हंगामे के बीच ही तेदेपा सदस्य एन शिवप्रसाद अपने हाथ में चाबुक ले कर आसन के पहुंच गए और उससे खुद को मारने लगे। इस पर स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि यह ठीक नहीं है। सुमित्रा महाजन ने हंगामा कर रहे सदस्यों को अपने स्थान पर जाने कहा, लेकिन शोर-शराबा नहीं थमता देख उन्होंने कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

कार्यवाही स्थगित होते ही तेदेपा सदस्य शिवप्रसाद ने सदन में एक ऑडियो प्लेयर ऑन कर दिया जिससे तेज आवाज में एक दक्षिण भारतीय गाना बजने लगा। इस आडियो प्लेयर को भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने बंद किया। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह लोकसभा की कार्यवाही में बाधा डालने के कारण स्पीकर ने अन्नाद्रमुक और तेदेपा सदस्यों सहित 45 सांसदों को मौजूदा सत्र की शेष अवधि से निलंबित कर दिया था।

(भाषा एजेंसी से इनपुट)

English summary :
Speaker Sumitra Mahajan, among three AIADMK MPs, P. Venugopal, KN Ramachandran, K. Gopal and TDP MP N Shivaprasad suspended for two days under rule 374A


Web Title: 3 AIADMK MPs and TDP MP N Shivaprasad suspended for two days by Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan under Rule 374A

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे