फिरोजाबाद में सेना के ट्रक से चोरी, 9 मैगजीन के 180 कारतूस के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 10, 2021 19:04 IST2021-02-10T19:04:24+5:302021-02-10T19:04:24+5:30

3 accused arrested with 180 cartridges of 9 magazines, stolen from army truck in Firozabad | फिरोजाबाद में सेना के ट्रक से चोरी, 9 मैगजीन के 180 कारतूस के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

फिरोजाबाद में सेना के ट्रक से चोरी, 9 मैगजीन के 180 कारतूस के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 10 फरवरी उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की नारखी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से सेना के ट्रक से चोरी किये गये नौ मैगजीन के 180 कारतूस बरामद किये है । पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने बुधवार को बताया कि आठ फरवरी की रात शिलांग से नई दिल्ली जा रहे असम राइफल्स के एक वाहन से अज्ञात चोरों ने 9 मैगजीन के 180 कारतूस फिरोजाबाद थाने के नारखी क्षेत्र से चुरा लिए थे । घटना के वक्त वाहन सड़क किनारे खड़ा था।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज किये जाने के बाद पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान बुधवार को तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया । पांडे ने बताया कि पकड़े गये लोगों में गिरोह का सरगना अजय उर्फ पकौड़ी भी शामिल है । उसके अलावा उसके दो साथियों हनी एवं रवि को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान इन लोगों ने स्वीकार किया कि ये लोग राजमार्गों पर खड़े वाहनों में सो रहे लोगों को निशाना बनाते थे और चोरी किया करते थे।

उन्होंने बताया कि पकौड़ी के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 3 accused arrested with 180 cartridges of 9 magazines, stolen from army truck in Firozabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे