दिल्ली में 18 से 44 आयुवर्ग के लिए कोविड टीके की 2.95 लाख खुराक उपलब्ध : आतिशी

By भाषा | Published: June 19, 2021 07:44 PM2021-06-19T19:44:15+5:302021-06-19T19:44:15+5:30

2.95 lakh doses of Kovid vaccine available for 18 to 44 age group in Delhi: Atishi | दिल्ली में 18 से 44 आयुवर्ग के लिए कोविड टीके की 2.95 लाख खुराक उपलब्ध : आतिशी

दिल्ली में 18 से 44 आयुवर्ग के लिए कोविड टीके की 2.95 लाख खुराक उपलब्ध : आतिशी

नयी दिल्ली, 19 जून आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता और विधायक आतिशी ने शनिवार को बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए कोविशील्ड टीके की 1,67,000 खुराक की नयी खेप दिल्ली को मिली है। इसके साथ ही इस आयुवर्ग के लिए उपलब्ध टीके की खुराकों की संख्या 2,95,000 हो गई है।

दैनिक टीकाकरण बुलेटिन जारी करते हुए कालकाजी से विधायक आतिशी ने बताया कि दिल्ली के पास अब 18 से 44 आयुवर्ग के लिए कोविशील्ड टीके की 2,58,000 खुराक और कोवैक्सीन की 37,000 खुराक उपलब्ध हैं।

आतिशी ने कहा, ‘‘हमने देखा है कि 18-44 आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण में खुराक की उपलब्धता के साथ वृद्धि हो जाती है और जल्द ही भंडार खत्म होने से इसमें गिरावट आ जाती है। मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली को शुक्रवार को इस आयुवर्ग के लिए कोविशील्ड टीके की 1,67,000 खुराक प्राप्त हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कोविशील्ड और कोवैक्सीन का मौजूदा भंडार क्रमश: 14 और दो दिन चलेगा। इसलिए हम आह्वान करते हैं कि अधिक युवा कोविन ऐप में समय लें ताकि उनका टीकाकरण हो सके।’’

दिल्ली में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीके की उपलब्धता के बारे में आतिशी ने कहा कि इस समय टीके की करीब 8,50,000 खुराक उपलब्ध हैं जिनमें से कोविशील्ड की 7,65,000 खुराक और कोवैक्सीन की 80, 000 खुराक शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘कोवैक्सीन अगले छह दिन के लिए पर्याप्त है जबकि कोविशील्ड का भंडार अगले 58 दिनों के लिए है।’’.

गौरतलब है कि शुक्रवार को दिल्ली में कोविड टीके की कुल 77,345 खुराक लगाई गई जिनमें से 62,230 लोगों को पहली खुराक और 15,115 को दूसरी खुराक दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2.95 lakh doses of Kovid vaccine available for 18 to 44 age group in Delhi: Atishi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे