भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए आए 29 वर्षीय श्रद्धालु की रास्ते में ही मौत, 11 घायल

By भाषा | Updated: November 26, 2019 12:52 IST2019-11-26T12:52:42+5:302019-11-26T12:52:42+5:30

पुलिस ने बताया कि मतेश्वरन को नीलीमला पहाड़ी पर चढ़ने के दौरान बेचैनी महसूस हुई और यहां सन्नीधानम अस्पताल लाए जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि ऐसा लग रहा है कि युवा श्रद्धालु की मौत दिल की दौरा पड़ने की वजह से हुई है लेकिन इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो सकेगी।

29-year-old devotee who came to visit Lord Ayyappa died on the way | भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए आए 29 वर्षीय श्रद्धालु की रास्ते में ही मौत, 11 घायल

मरकूताम-चंद्रनंदना मार्ग से गुजरते समय श्रद्धालुओं पर पेड़ गिर जाने की वजह से 11 श्रद्धालु घायल हो गए।

Highlightsइस बीच, सबरीमला मंदिर में पिछले एक हफ्ते से बहुत भीड़ देखने को मिल रही है।केरल के अलावा पड़ोस के तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के श्रद्धालु भी पूजा के लिए मंदिर में उमड़ रहे हैं। 

तमिलनाडु से यहां भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए आए 29 वर्षीय एक श्रद्धालु की रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस को संदेह है कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से मंगलवार की सुबह उसकी मौत हुई।

पुलिस ने बताया कि मतेश्वरन को नीलीमला पहाड़ी पर चढ़ने के दौरान बेचैनी महसूस हुई और यहां सन्नीधानम अस्पताल लाए जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि ऐसा लग रहा है कि युवा श्रद्धालु की मौत दिल की दौरा पड़ने की वजह से हुई है लेकिन इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो सकेगी।

इस बीच, सबरीमला मंदिर में पिछले एक हफ्ते से बहुत भीड़ देखने को मिल रही है जहां वार्षिक मंडलम-मकाराविलक्कु तीर्थयात्रा जारी है। केरल के अलावा पड़ोस के तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के श्रद्धालु भी पूजा के लिए मंदिर में उमड़ रहे हैं। 

केरल में 11 सबरीमला श्रद्धालु घायल

सबरीमला मंदिर के मंगलवार को तड़के मरकूताम-चंद्रनंदना मार्ग से गुजरते समय श्रद्धालुओं पर पेड़ गिर जाने की वजह से 11 श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आज तड़के करीब दो बजे हुए इस हादसे में घायल 11 श्रद्धालुओं में से छह की हालत गंभीर बताई जाती है।

अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या श्रद्धालु मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। हादसे के चलते बिजली और टेलीफोन के केबल टूट गए। एनडीआरएफ के आपात अभियान दल की मदद से, पेड़ की शाखाएं हटाई गईं और घायलों को पम्बा अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि कम से कम छह घायलों को कोट्टायम मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर किया गया है। 

 

Web Title: 29-year-old devotee who came to visit Lord Ayyappa died on the way

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे