हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 29 मरीजों की मौत, चार मरीज ब्लैक फंगस से भी पीड़ित थे

By भाषा | Updated: June 2, 2021 21:10 IST2021-06-02T21:10:36+5:302021-06-02T21:10:36+5:30

29 patients of Kovid-19 died in Himachal Pradesh, four patients were also suffering from black fungus | हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 29 मरीजों की मौत, चार मरीज ब्लैक फंगस से भी पीड़ित थे

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 29 मरीजों की मौत, चार मरीज ब्लैक फंगस से भी पीड़ित थे

शिमला, दो जून हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 29 मरीजों की मौत हो गई, जिनमें से चार मरीज ब्लैक फंगस (काला कवक) संक्रमण से भी पीड़ित थे।

एक अधिकारी ने बताया कि मौत के नए मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में 3,194 लोग इस घातक वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 891 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,92,142 तक पहुंच गई।

अधिकारी ने बताया कि जान गंवाने वाले कांगड़ा के दो मरीज और सोलन एवं हमीरपुर का एक-एक मरीज ब्लैक फंगस संक्रमण की चपेट में था।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,292 मरीजों के ठीक होने के बाद प्रदेश में अब तक 1,76,949 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

प्रदेश में फिलहाल 11,975 मरीज उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 29 patients of Kovid-19 died in Himachal Pradesh, four patients were also suffering from black fungus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे