राजस्थान में कोरोना वायरस के 29 नए मामले आए सामने, राज्य में संक्रमितों की संख्या पहुंची 2393, हो चुकी है 52 लोगों की मौत
By सुमित राय | Updated: April 29, 2020 14:59 IST2020-04-29T14:58:21+5:302020-04-29T14:59:24+5:30
राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2393 हो गई है, जबकि 52 लोगों की मौत इस महामारी से हो चुकी है।

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2393 पहुंची और 52 लोगों की मौत हो चुकी है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोरोना वायरस का कहर राजस्थान में लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में कोविड-19 के 29 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2393 हो गई है। राजस्थान में इस महामारी से अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया, "राजस्थान में आज (बुधवार) कोरोना वायरस के 29 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2393 हो गई है। राज्य में अब तक 52 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है और 781 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं।"
29 new cases of #COVID19 have been reported in Rajasthan today, taking the total number of cases to 2393 including 52 deaths. 781 patients have recovered from the disease: Rajasthan Health Department pic.twitter.com/UJD20ItiPu
— ANI (@ANI) April 29, 2020
अजमेर से 11 और जयपुर में 8 नए मामले आए सामने
बता दें कि 29 मामलों में से सबसे ज्यादा मामले अजमेर से सामने आए है, जहां 11 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद जयपुर में 8 और चितौड़गढ़ में 5 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा जोधपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, कोटा और धौलपुर में एक-एक नए मामले दर्ज किए गए हैं।
देशभर में 31 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में अब तक कोरोना वायरस से 31332 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 1007 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में 7695 मरीज इस महामारी से ठीक भी हुए हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। भारत में अभी भी कोरोना वायरस के 22629 एक्टिव केस मौजूद हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना से हो चुकी से 400 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 9318 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 400 पहुंच गया है। राज्य में 1388 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हुए हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले मुंबई से आए हैं यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हजार से ज्यादा हो गई है। मुंबई में पिछले तीन दिनों में कोरोना के 1,000 नए मामले सामने आए हैं।