गुजरात में कोरोना वायरस के 278 नए मामले सामने आए, संक्रमण से एक मरीज की मौत
By भाषा | Updated: February 17, 2021 22:33 IST2021-02-17T22:33:22+5:302021-02-17T22:33:22+5:30

गुजरात में कोरोना वायरस के 278 नए मामले सामने आए, संक्रमण से एक मरीज की मौत
अहमदाबाद, 17 फरवरी गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के 278 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,66,034 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि संक्रमण से एक और मरीज की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 4,403 हो गई।
विभाग के बयान के अनुसार, राज्य में 273 और रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,59,928 हो गई।
गुजरात में मरीजों के ठीक होने की दर अब 97.7 प्रतिशत है।
विभाग ने कहा कि राज्य में अब 1,703 मरीजों का इलाज चल रहा है।
बुधवार को गुजरात में कुल 3,718 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए, जिससे राज्य में अब तक लगाए गए टीकों की कुल संख्या बढ़कर 8,05,630 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।