देश की जेलों में बंद 27.37 फीसदी कैदी अशिक्षित : सरकारी डाटा

By भाषा | Updated: February 14, 2021 17:14 IST2021-02-14T17:14:53+5:302021-02-14T17:14:53+5:30

27.37% of prisoners in country's jails are illiterate: government data | देश की जेलों में बंद 27.37 फीसदी कैदी अशिक्षित : सरकारी डाटा

देश की जेलों में बंद 27.37 फीसदी कैदी अशिक्षित : सरकारी डाटा

नयी दिल्ली, 14 फरवरी देश की जेलों में बंद 4,78,600 कैदियों में से 1,32,729 (27.37 फीसदी) अशिक्षित हैं जबकि 5,677 तकनीकी डिग्री या डिप्लोमा धारक हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए डाटा में यह जानकारी दी गई है।

हाल ही में संसद में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कैदियों से संबंधित आंकड़ा पेश किया था, जो राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के 31 दिसंबर 2019 तक अद्यतन आंकड़ों पर आधारित था।

कैदियों के शिक्षा से संबंधित सरकारी डाटा के मुताबिक, जेलों में बंद 1,98872 (41.55 फीसदी) कैदियों ने दसवीं कक्षा से कम तक ही पढ़ाई की है जबकि 1,03,036 (21.52 फीसदी) ने दसवीं कक्षा से अधिक लेकिन स्नातक स्तर से कम की शिक्षा प्राप्त की है।

इसके मुताबिक, 30,201 (6.31 फीसदी) कैदी स्नातक डिग्री धारक हैं जबकि 8,085 (1.68 प्रतिशत) ने परा-स्नातक स्तर तक की शिक्षा प्राप्त की है।

डाटा के मुताबिक, देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 1,01,297 कैदी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 27.37% of prisoners in country's jails are illiterate: government data

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे