पंजाब में कोविड-19 के 27 नये मामले, हिमाचल में तीन मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: August 31, 2021 00:16 IST2021-08-31T00:16:02+5:302021-08-31T00:16:02+5:30

पंजाब में कोविड-19 के 27 नये मामले, हिमाचल में तीन मरीजों की मौत
पंजाब में सोमवार को कोविड-19 के 27 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 6,00,576 हो गयी जबकि चार मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 16,373 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। संक्रमण के नये मामलों में मोहाली में छह, जालंधर और गुरदासपुर में चार मामले सामने आए। फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर और मोहाली जिले में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हुई। पंजाब में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 359 हो गयी है। पंजाब में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 54 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,83,844 हो गयी। इस दौरान राजधानी चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के छह नये मामले सामने आए। इस बीच, हरियाणा में सोमवार को कोविड-19 के 10 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 7,70,432 हो गयी जबकि एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 9,675 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक सिरसा जिले में कोविड-19 के एक मरीज की मौत हुई। संक्रमण के नये मामलों में गुरुग्राम से पांच जबकि पलवल से दो नये मामले सामने आए। बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 639 हो गयी है। हरियाणा में अब तक कुल 7,60,152 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। संक्रमण से ठीक होने की दर 98.66 प्रतिशत हो गयी है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 96 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,13,341 हो गयी जबकि तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 3,579 तक पहुंच गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मंडी जिले में दो जबकि कांगड़ा जिले में कोविड-19 के एक मरीज की मौत हुई। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 209 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,08,109 हो गई है। हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,643 हो गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।