जयपुर, 24 जुलाई राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 27 नये मामले सामने आए। चिकित्सा विभाग के आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है।
चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नये मामले सामने आये।
उन्होंने बताया कि इस घातक संक्रमण से राज्य में अब तक 8952 लोगों की मौत हो चुकी है।
आंकड़ों के अनुसार इस दौरान राज्य में 26 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब राज्य में 328 संक्रमित उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।