दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मामले, एक दिन में किसी की मौत नहीं

By भाषा | Updated: August 16, 2021 22:31 IST2021-08-16T22:31:33+5:302021-08-16T22:31:33+5:30

27 new cases of corona virus infection in Delhi, no one died in a day | दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मामले, एक दिन में किसी की मौत नहीं

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मामले, एक दिन में किसी की मौत नहीं

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए जो कि पिछले साल 15 अप्रैल से लेकर अब तक के दौरान प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में सबसे कम हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। इसके साथ ही संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई। नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मामले बढ़कर 14,37,118 हो गए। इनमें से 14.11 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में इस महीने महामारी से 16 लोगों की जान गई। अब तक कोविड-19 से कुल 25,069 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी कोविड-19 के 467 मरीज उपचाराधीन हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत से लेकर अब तक राष्ट्रीय राजधानी में टीके की 1.16 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। दिल्ली में 32 लाख लोगों को टीके की दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 27 new cases of corona virus infection in Delhi, no one died in a day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Health Department