धूल के बंवडर और तूफान ने मचाया कहर, राजस्थान में 27, उत्तर प्रदेश में 45 की मौत
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: May 3, 2018 11:50 IST2018-05-03T11:47:13+5:302018-05-03T11:50:38+5:30
अलवर, धौलपुर, भरतपुर ऐसे जिले हैं जहां धूल भरी आंधी का प्रभाव सबसे ज्यादा देखा गया है। प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।

धूल के बंवडर और तूफान ने मचाया कहर, राजस्थान में 27, उत्तर प्रदेश में 45 की मौत
जयपुर, 3 मई। राजस्थान में बीती रात आए धूल आंधी भरे बवंडर से अब तक 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। धूल भरी आंधी की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रतिघंटे से भी अधिक थी जिसके चलते कई इलाकों में बिजली खंबे और पेंड तक उखड़ गए।
अलवर, धौलपुर, भरतपुर ऐसे जिले हैं जहां धूल भरी आंधी का प्रभाव सबसे ज्यादा देखा गया है। प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।
बीती शाम (2 मई) शाम करीब 6 बजे अचानक आए इस बवंडर की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे की रही। कई जिलों में देर रात तक बिजली गुल रही। अलवर में तूफान से कई मकानों के टीनशेड और छतों पर रखी पानी की टंकियां तक उड़ गईं।
कई इलाकों में पेड़ और बिजली के पोल भी उखड़ने की खबर है। जबकि कुछ इलाकों के मकानों की दीवारें तक ढह गई हैं। इस दौरान सड़क और रेल यातायात काफी देर तक प्रभावित रहा। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 100 से लोग घायल है। इनकी संख्या में बढ़ सकती है।
वहीं उत्तर प्रदेश में देर आए तुफान और धूल भरी आंधी की वजह से कई जिलों जानमाल के नुकसान की खबर है। इस तूफान की चपेट में आने से अब तक 45 लोगों के मारे जाने की खबर है। सबसे ज्यादा 36 मौते आगरा में हुई है।