इतिहास में 26 अगस्त : समाज पर सर्वस्व न्यौछावर करने वाली ‘मां’ मदर टेरेसा का जन्मदिन, बंगाल के क्रांतिकारियों ने कलकत्ता में ब्रिटिश बेड़े पर किया हमला

By भाषा | Updated: August 26, 2019 08:15 IST2019-08-26T08:15:47+5:302019-08-26T08:15:47+5:30

देश दुनिया के इतिहास में 26 अगस्त की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं को पढ़ें-

26th august in history Mother Teresa Birth Anniversary | इतिहास में 26 अगस्त : समाज पर सर्वस्व न्यौछावर करने वाली ‘मां’ मदर टेरेसा का जन्मदिन, बंगाल के क्रांतिकारियों ने कलकत्ता में ब्रिटिश बेड़े पर किया हमला

इतिहास में 26 अगस्त : समाज पर सर्वस्व न्यौछावर करने वाली ‘मां’ मदर टेरेसा का जन्मदिन, बंगाल के क्रांतिकारियों ने कलकत्ता में ब्रिटिश बेड़े पर किया हमला

Highlights2015 : अमेरिका के वर्जीनिया में दो पत्रकारों की गोली मारकर हत्या। 2007 : पाक-अफ़ग़ान सीमा पर अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना ने 12 तालिबानियों को मार गिराया।

बीसवीं सदी में जन्म लेने वाले लोगों को सदा इस बात का गुरूर रहेगा कि उन्होंने उस दौर में सांस ली है, जिस दौर में मदर टेरेसा जैसी महान विभूति इस दुनिया में थीं। 26 अगस्त 1910 की तारीख इतिहास में भारत रत्न मदर टेरेसा के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है।

देश दुनिया के इतिहास में 26 अगस्त की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा निम्नलिखित है:-

1303 : अलाउद्दीन ख़िलजी ने चित्तौड़गढ़ पर क़ब्ज़ा किया।

1541 : तुर्की के सुलतान सुलेमान ने बुडा और हंगरी को अपने कब्जे में किया।

1910 : भारत रत्न से सम्मानित मदर टेरेसा का जन्म।

1914 : बंगाल के क्रांतिकारियों ने कलकत्ता में ब्रिटिश बेड़े पर हमला कर 50 माउजर और 46 हज़ार राउंड गोलियाँ लूटी।

1982 : नासा ने टेलीसेट-एफ का प्रक्षेपण किया।

1988 : म्यांमार की अहिंसावादी नेता आंग सान सू ची मोर्चा लेकर रंगून पहुंचीं।

2002 : दक्षिण अफ़्रीका के जोहानिसबर्ग शहर में दस दिवसीय पृथ्वी सम्मेलन शुरू।

2007 : पाक-अफ़ग़ान सीमा पर अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना ने 12 तालिबानियों को मार गिराया।

2015 : अमेरिका के वर्जीनिया में दो पत्रकारों की गोली मारकर हत्या। 

Web Title: 26th august in history Mother Teresa Birth Anniversary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे