असम में चुनाव के पहले चरण में 269 उम्मीदवार मैदान में

By भाषा | Updated: March 12, 2021 22:39 IST2021-03-12T22:39:46+5:302021-03-12T22:39:46+5:30

269 candidates in fray in first phase of election in Assam | असम में चुनाव के पहले चरण में 269 उम्मीदवार मैदान में

असम में चुनाव के पहले चरण में 269 उम्मीदवार मैदान में

गुवाहाटी, 12 मार्च असम में 27 मार्च को 47 सीटों पर होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए 269 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य निर्वाचन कार्यालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पहले चरण के लिए कुल 269 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें से 10 उम्मीदवारों के कागजात रद्द हो गए वहीं 16 ने शुक्रवार को नामांकन वापस ले लिए।

पहले चरण में खड़े होने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में माजुली से मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्र नाथ गोस्वामी जोरहट से, असम गण परिषद के मंत्री अतुल बोरा बोकाखाट से तथा केशव महंत कालियाबोर से हैं।

इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण उम्मीदवारों में असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिपुन बोरा गोहपुर से, कांग्रेस विधायक दल के नेता देवव्रत सैकिया नाजिरा से चुनाव लड़ रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 269 candidates in fray in first phase of election in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे