उत्तराखंड में कोविड-19 के 263 नए मामले, सात मरीजों की मौत

By भाषा | Published: June 13, 2021 08:10 PM2021-06-13T20:10:07+5:302021-06-13T20:10:07+5:30

263 new cases of Kovid-19 in Uttarakhand, seven patients died | उत्तराखंड में कोविड-19 के 263 नए मामले, सात मरीजों की मौत

उत्तराखंड में कोविड-19 के 263 नए मामले, सात मरीजों की मौत

देहरादून, 13 जून उत्तराखंड में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 263 नए मामले सामने आए और सात अन्य लोगों ने महामारी के चलते दम तोड़ दिया जबकि ब्लैक फंगस से पीड़ित छह और मरीजों की मौत हो गई।

यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 336879 हो चुकी है। ताजा मामलों में सर्वाधिक 67 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 55, नैनीताल में 23, उत्तरकाशी में 22 और टिहरी में 20 मामले सामने आए।

इसके अलावा, अब तक प्रदेश में कुल 6935 लोग महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4633 है जबकि 319559 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

इस बीच, प्रदेश में ब्लैक फंगस (काला कवक) या म्यूकरमाइकोसिस के 10 और मामले सामने आए जबकि छह और मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में इस रोग से पीड़ित अब तक 390 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 67 की मृत्यु हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 263 new cases of Kovid-19 in Uttarakhand, seven patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे