देश में कोविड-19 के 26,291 नए मामले, 85 दिन बाद एक दिन में मरीजों की यह सर्वाधिक संख्या

By भाषा | Updated: March 15, 2021 11:37 IST2021-03-15T11:37:52+5:302021-03-15T11:37:52+5:30

26,291 new cases of Kovid-19 in the country, this highest number of patients in one day after 85 days | देश में कोविड-19 के 26,291 नए मामले, 85 दिन बाद एक दिन में मरीजों की यह सर्वाधिक संख्या

देश में कोविड-19 के 26,291 नए मामले, 85 दिन बाद एक दिन में मरीजों की यह सर्वाधिक संख्या

नयी दिल्ली, 15 मार्च भारत में एक दिन में कोविड-19 के 26,291 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,85,339 हो गई।

आंकड़ों के अनुसार, देश में 85 दिन बाद एक दिन में सर्वाधिक नए मामले सामने आए। इससे पहले 20 दिसम्बर को 24 घंटे में 26,624 नए मामले सामने आए थे।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 118 और मरीजों की मौत होने के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 1,58,725 हो गई।

देश में पिछले पांच दिनों से उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अभी कुल 2,19,262 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.93  प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक 1,10,07,352 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। हालांकि मरीजों की ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 96.68 प्रतिशत है। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.39 प्रतिशत है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 14 मार्च तक 22,74,07,413 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 7,03,772 नमूनों की जांच रविवार को की गई थी।

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 118 लोगों की वायरस से मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 50, पंजाब के 20 और केरल के 15 लोग थे।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 1,58,725 लोगों की वायरस से मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 52,861, तमिलनाडु के 12,547, कर्नाटक के 12,390, दिल्ली के 10,941, पश्चिम बंगाल के 10,292, उत्तर प्रदेश के 8,746 और आंध्र प्रदेश के 7,184 लोग थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 26,291 new cases of Kovid-19 in the country, this highest number of patients in one day after 85 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे