26/11 Mumbai terror attack anniversary: 26/11 के 16 साल, शहीदों को नमन?, प्राणों की आहुति देने वाले मां भारती के वीर सपूतों को कोटिशः नमन!, जानें किसने क्या कहा...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 26, 2024 14:40 IST2024-11-26T14:39:01+5:302024-11-26T14:40:11+5:30
26/11 Mumbai terror attack anniversary: मुंबई में 26 नवंबर 2008 को समुद्र के रास्ते से आए लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों के हमले में 166 लोग मारे गए थे।

photo-ani
26/11 Mumbai terror attack anniversary: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के शहीदों को मंगलवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत सभी प्रकार के आतंकवाद को मात के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है। मुंबई में 26 नवंबर 2008 को समुद्र के रास्ते से आए लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों के हमले में 166 लोग मारे गए थे। इस दौरान आतंकवादियों से लड़ते हुए 18 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमलों की बरसी पर पूरे देश के साथ मिलकर उन बहादुरों को श्रद्धांजलि देती हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई और उनके परिजनों के प्रति एकजुटता व्यक्त करती हूं।’’
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘एक कृतज्ञ राष्ट्र अपने उन बहादुर सुरक्षाकर्मियों को सलाम करता है जिन्होंने हमारे लोगों की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। यह इस बात को दोहराने का भी दिन है कि भारत सभी प्रकार के आतंकवाद को हराने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है।’’
मुंबई आतंकी हमला बरसी: आदित्यनाथ ने आतंकवाद के खात्मे के लिए एकजुट और संकल्पित होने का आह्वान किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2008 में 26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को मंगलवार को श्रद्धांजलि देते हुए आतंकवाद के खात्मे के लिए एकजुट और संकल्पित होने का आह्वान किया। मुंबई में आतंकी हमले की बरसी पर मुख्यमंत्री योगी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुंबई 26/11 कायराना आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि तथा मानवता को कलंकित करती इस घटना में कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले मां भारती के वीर सपूतों को कोटिशः नमन!’’
योगी ने कहा ‘‘आइए, आतंकवाद की समाप्ति के लिए एकजुट और संकल्पित हों।’’ उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘26/11 के मुंबई आतंकी हमले में मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी शहीद जवानों, पुलिस कर्मियों और निर्दोष नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि।’’
मौर्य ने कहा, ‘‘मातृभूमि की रक्षा की खातिर अपना सर्वोच्च बलिदान देने के लिए भारतभूमि आप सभी की सदैव ऋणी एवं कृतज्ञ रहेगी।’’ पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादी 26 नवंबर 2008 को समुद्री मार्ग से आये और मुंबई में 60 घंटे की घेराबंदी के दौरान गोलीबारी कर 166 लोगों की हत्या कर दी। इस घटना में 18 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे तथा कई अन्य घायल हुए थे।
बाद में सुरक्षा बलों ने नौ आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि एकमात्र जीवित पकड़ा गया हमलावर अजमल कसाब को नवंबर 2012 में फांसी दे दी गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुंबई आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आतंकवाद को ‘‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’’ की नीति की पूरी दुनिया ने सराहना की है और भारत आतंकवाद विरोधी पहलों में विश्व में अग्रणी बन गया है। शाह ने कहा कि कायर आतंकवादियों ने 2008 में आज ही के दिन मुंबई में निर्दोष लोगों की हत्या करके मानवता को शर्मसार किया था।
शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर ‘मुंबईटैररअटैक’ ‘हैशटैग’ के साथ लिखा, ‘‘मैं 26/11 के मुंबई हमलों में आतंकवादियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त होने वाले जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देता हूं और अपना जीवन गंवाने वाले लोगों को नमन करता हूं।’’ उन्होंने कहा कि आतंकवाद समूची मानव सभ्यता के लिए कलंक है।
इसे कतई बर्दाश्त नहीं करने की मोदी सरकार की नीति को पूरे विश्व ने सराहा है तथा आज भारत आतंक विरोधी पहलों में विश्व में अग्रणी बन गया है। पाकिस्तान से आये 10 आतंकवादियों ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई में भारत में अब तक का सबसे भीषण आतंकवादी हमला किया था जिसमें 166 लोग मारे गये थे।
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 2008 में मुंबई हमले के दौरान आतंकवादियों से लड़ते हुए जान की कुर्बानी देने वाले शहीदों को मंगलवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। उप मुख्यमंत्रियों देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार ने भी दक्षिण मुंबई स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
और इस दौरान यहां पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। नवंबर 2008 में हुए हमलों के दौरान जान की कुर्बानी देने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुंबई में 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से आए 10 आतंकवादियों ने यहां विभिन्न स्थानों पर एक साथ हमले किए थे जिनमें 166 लोग मारे गए थे और 300 से अधिक लोग घायल हुए थे।