झारखंड में कोविड-19 के 261 नये मरीज सामने आए, तीन की मौत

By भाषा | Published: November 18, 2020 01:29 AM2020-11-18T01:29:16+5:302020-11-18T01:29:16+5:30

261 new patients of Kovid-19 in Jharkhand, three died | झारखंड में कोविड-19 के 261 नये मरीज सामने आए, तीन की मौत

झारखंड में कोविड-19 के 261 नये मरीज सामने आए, तीन की मौत

रांची, 17 नवंबर झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से तीन और व्यक्तियों की मौत हुई जिसके चलते राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 931 हो गयी है।

वहीं, 261 और व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में अबतक महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,06,491 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार रात जारी रिपोर्ट में उपरोक्त जानकारी देने के साथ बताया कि झारखंड में अबतक सामने आए कुल 1,06,491 संक्रमितों में से 1,02,891 ठीक हो चुके हैं।

विभाग के मुताबिक इस समय राज्य में 2,669 मरीज उपचाराधीन है। राज्य में गत 24 घंटे में जिन तीन मरीजों की मौत हुई है वे सभी पूर्वी सिंहभूम के थे।

रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में गत 24 घंटे में कुल 16,675 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 261 संक्रमित पाये गये। इन संक्रमितों में रांची के 86, बोकारो के 26, तथा देवघर एवं धनबाद के 23-23 मरीज शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 261 new patients of Kovid-19 in Jharkhand, three died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे