उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 26 नये मरीज मिले

By भाषा | Updated: September 4, 2021 17:32 IST2021-09-04T17:32:33+5:302021-09-04T17:32:33+5:30

26 new patients of corona virus found in Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 26 नये मरीज मिले

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 26 नये मरीज मिले

उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 26 नये मरीज पाए गए हैं। इस दौरान कोरोना वायरस से किसी भी मरीज की मौत की खबर नहीं है। यह जानकारी शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में दी गई।स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 26 नये मामले सामने आने के साथ ही शनिवार को कुल मामले बढ़कर 17,09,427 हो गए। पिछले 24 घंटे में किसी की भी इस महामारी से मौत होने की खबर नहीं है। कोविड -19 के पिछले 24 घंटे में मिले 26 नये मामलों में जालौन से छह, प्रयागराज में पांच, लखनऊ और गौतमबुद्धनगर में तीन-तीन, रायबरेली, गोरखपुर, बरेली, आजमगढ़, फर्रुखाबाद, कुशीनगर, झांसी, लखीमपुर खीरी और मऊ में एक-एक मामले सामने आए हैं।बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 15 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं और राज्य में अब तक कुल 16,86,323 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों के स्वस्थ होने की दर अब 98.7 फीसदी हो गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 22,854 है जबकि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 250 है। राज्य के कुल 75 जिलों में से 24 में अब कोई सक्रिय मामले नहीं हैं। इसमें बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 2.31 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है, जबकि अब तक 7.32 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 26 new patients of corona virus found in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे