हिमाचल प्रदेश में सामने आये कोरोना वायरस के 257 नए मामले
By भाषा | Updated: October 29, 2021 22:34 IST2021-10-29T22:34:41+5:302021-10-29T22:34:41+5:30

हिमाचल प्रदेश में सामने आये कोरोना वायरस के 257 नए मामले
शिमला, 29 अक्टूबर हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 257 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,23,876 हो गई है। राज्य में तीन मरीजों की मौत होने के साथ ही मृतकों की तादाद 3,732 तक पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में हमीरपुर में दो और शिमला में एक मरीज की जान चली गयी।
अधिकारी ने बताया कि सबसे अधिक 114 मामले कांगड़ा से सामने आये।
उन्होंने कहा कि राज्य में 232 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 2,18,150 हो गई। हिमाचल प्रदेश में फिलहाल 1,978 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।