केरल में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 2,541 नये मामले
By भाषा | Updated: April 3, 2021 20:37 IST2021-04-03T20:37:00+5:302021-04-03T20:37:00+5:30

केरल में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 2,541 नये मामले
तिरूवनंतपुरम, तीन अप्रैल केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,541 नये मामले सामने आये जबकि 12 मरीजों की मौत हो गयी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 1,660 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ ही अबतक 11,00,186 लोग इस संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
मंत्रालय ने बताया कि प्रदेश में 2,541 नये मरीजों के सामने आने के साथ ही इस महामारी के कुल मामले 11,32,431 हो गये तथा 12 मरीजों की की मौत हो जाने बाद इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 4,658 हो गयी है।
एक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में फिलहाल 27,274 से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है।
पिछले 24 घंटे में 44,779 नमूनों की जांच की गयी। अब तक प्रदेश में 1,33,09,773 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।