राजस्थान में कोविड-19 के 252 नये मामले
By भाषा | Updated: December 30, 2021 23:28 IST2021-12-30T23:28:53+5:302021-12-30T23:28:53+5:30

राजस्थान में कोविड-19 के 252 नये मामले
जयपुर, 30 दिसंबर राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 252 नये मामले सामने आये हैं जिसमें राजधानी जयपुर में आए 185 मामले शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,56,019 हो गई है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, इस घातक संक्रमण से राज्य में पिछले 24 घंटे में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य में वर्तमान में 773 मरीज उपचाराधीन हैं।
विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 16 व्यक्ति संक्रमण मुक्त हुए हैं।
राज्य में आए कोरोना वायरस संक्रमण के 252 नये मामलों में से जयपुर में 185, जोधपुर में 24, अजमेर में 11, कोटा में 9, अलवर-बीकानेर में 7-7, प्रतापगढ़ और उदयपर में तीन-तीन मामले शामिल हैं।
विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक कुल 9,56,019 संक्रमित मरीजों में से 9,46,283 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं इस घातक संक्रमण से राज्य में अब तक 8963 लोगों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।