छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 252 नए मामले
By भाषा | Updated: July 14, 2021 22:57 IST2021-07-14T22:57:47+5:302021-07-14T22:57:47+5:30

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 252 नए मामले
रायपुर, 14 जुलाई छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 252 नए मामले आने के साथ संक्रमित हुए लोगों की संख्या 9,98,817 हो गई है।
राज्य में बुधवार को 105 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। वहीं संक्रमण से चार और मरीजों की मृत्यु हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर जिले से 20, दुर्ग से सात, बालोद से छह, कबीरधाम से एक, धमतरी से आठ, बलौदाबाजार से छह मामले आए। महासमुंद से छह, गरियाबंद से दो, बिलासपुर से नौ, रायगढ़ से 15, कोरबा से नौ मामले आए।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,81,303 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और 4028 उपचाराधीन मरीज हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,486 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,472 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3135 लोगों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।