Heatwave: कुल 25,000 मामले, 56 लोगों की मृत्यु, पूरे देश में 'लू' से मचा हाहाकार

By आकाश चौरसिया | Updated: June 3, 2024 15:59 IST2024-06-03T15:24:17+5:302024-06-03T15:59:57+5:30

Heatwave: हीटस्ट्रोक से कुल 25,000 मामले सामने आ चुके हैं और इसके चलते मार्च से मई के बीच करीब इससे 56 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

25,000 cases 56 deaths from heat wave creates havoc across the country | Heatwave: कुल 25,000 मामले, 56 लोगों की मृत्यु, पूरे देश में 'लू' से मचा हाहाकार

फाइल फोटो

Highlightsभारत में अब तक कुल 25,000 मामले सामने आ चुके हैं56 लोगों की मृत्यु हो गईसरकारी रिपोर्ट से मिले आंकड़ें सामने आए

Heatwave:भारत में अब तक कुल 25,000 मामले सामने आ चुके हैं और लू के चलते मार्च से मई के बीच करीब इससे 56 लोगों की मृत्यु हो गई। इस बात की जानकारी रॉयटर्स एजेंसी ने दी, जो उसे सरकारी रिपोर्ट से मिले आंकड़ें में सामने आए। रिपोर्ट में मीडिया हाउस ने लोकल मीडिया और सरकारी आंकड़ों के हवाले से बताया। ये भी बताया कि मई लोगों के लिए काफी कठिन और गर्म भरा रहा, यही नहीं दिल्ली और राजस्थान में इस बीच 50 डिग्री सेल्सियस  (122 डिग्री फारेनहाइट) से ज्यादा तापमान रहा। 

हालांकि, पूर्वोत्तर भारत चक्रवात 'रेमल' की तगड़ी गिरफ्त में था और असम में भारी वर्षा होने से करीब 14 लोगों की जान जा चुकी है। बीते शुक्रवार को हुए आम चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा में हीटस्ट्रोक से चुनाव अधिकारियों सहित कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई।  

राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के सामने आए आंकड़ों में पता चला कि मई सबसे हालत खराब करने वाला महीना रहा, जब 46 मृत्यु हीटवेव के कारण हुईं और करीब 19,189 मामले हीट स्ट्रोक के सामने आए। इसकी पुष्टि द प्रिंट की रिपोर्ट ने की। लू के अब तक सामने आए मामलों में अब बढ़ोतरी होने के साथ कुल 80 मौतें हो चुकी हैं, इसकी जानकारी द हिंदू ने दी। भारत के नक्शे में स्थित मध्य प्रदेश में ही अब तक 5000 मामले हीटस्ट्रोक सामने आए हैं। 

ओडिशा में इतने लोगों की मौत 
ध्यान देने वाली बात ये है कि लू से आने वाली बात बीते बुधवार तक लोगों को काफी आराम मिला। केरला में समय से पहले आए मानसून में जल्द ही लोगों को राहत मिली है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पिछले तीन दिनों में ओडिशा में लू से 20 लोगों की मौत हो गई है, क्योंकि राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है।

शुक्रवार को अधिकारियों ने बताया कि भारत के कई जिलों में 99 लोगों की मौत सनस्ट्रोक से हो गई। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि सनस्ट्रोक से 20 लोगों की मृत्यु हुई, जबकि दो लोगों की मृत्यु किसी और वजह से हुई। फिलहाल इसके पीछे की वजह की जांच चल रही है। 

इससे पहले सनस्ट्रोक से 42 लोगों की मृत्यु की खबर आई। इनमें से छह लोगों की सनस्ट्रोक से मृत्यु हुई और दूसरे वजह से छह लोग की मृत्यु हुई। इनमें ओडिशा के राज्य में बोलांगीर, संबलपुर, झारसुगुड़ा, क्योंझर, सोनपुर, सुंदरगढ़ और बालासोर जिले हैं।

Web Title: 25,000 cases 56 deaths from heat wave creates havoc across the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे