बंगाल में भाजपा के कार्यक्रम से पहले पुलिस से झड़प के आरोप में 250 लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: August 19, 2021 20:09 IST2021-08-19T20:09:06+5:302021-08-19T20:09:06+5:30

बंगाल में भाजपा के कार्यक्रम से पहले पुलिस से झड़प के आरोप में 250 लोग गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले को अलगकर नया राज्य बनाने की मांग करने वाले संगठन 'नारायणी सेना' के सदस्य बृहस्पतिवार को भाजपा के एक कार्यक्रम से पहले जलपाईगुड़ी जिले में पुलिस से भिड़ गए। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी शामिल होने वाले थे।जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक देवर्षि दत्ता ने कहा कि मैनागुड़ी में नारायणी सेना के कम से कम 250 सदस्यों को पुलिसकर्मियों पर हमला करने और कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने सहित विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया गया। भाजपा ने पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए दावा किया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के राजनीतिक कार्यक्रमों के दौरान उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती। नारायणी सेना के सदस्य एक गेस्ट हाउस पर एकत्र हुए, जहां से उन्हें निसिथ प्रमाणिक के साथ प्रसिद्ध जलपेश मंदिर जाना था। पुलिस अधीक्षक ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पुलिस की एक टीम यह जानकारी लेने के लिए गेस्ट हाउस गई थी कि उनके(वहां एकत्र लोगों के) पास अनिवार्य कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र या आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट है या नहीं? उन्होंने कहा, '' नारायणी सेना ने पुलिस टीम पर हमला किया एवं कुछ पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवरोध उत्पन्न किया। हमने उनमें से 250 लोगों को आपदा प्रबंधन अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत सरकारी संपत्तियों को क्षतिग्रस्त करने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया। हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।'' इस घटना के दौरान कूचबिहार के सांसद प्रमाणिक अफरा-तफरी में फंस गए और उनके निजी सुरक्षा गार्डों ने उन्हें सुरक्षित निकाला। प्रमाणिक को भाजपा की 'शहीद सम्मान यात्रा' कार्यक्रम को संबोधित करना था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।