दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नये मामले सामने आये, दो की मौत
By भाषा | Updated: August 19, 2021 21:12 IST2021-08-19T21:12:45+5:302021-08-19T21:12:45+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नये मामले सामने आये, दो की मौत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नये मामले सामने आये और संक्रमण दर अब 0.04 फीसदी है । स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किये गये आंकड़ों से इसकी जानकारी मिली है।आंकड़ों के अनुसार राजधानी में दो लोगों की महामारी से मौत के बाद यहां मरने वाले वालों की संख्या बढ़ कर 25,079 पर पहुंच गयी है । सोमवार को संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुयी थी, और कोविड-19 के दूसरे लहर के बाद से यह दसवां मौका था जब राजधानी में एक दिन में कोई मौत नहीं हुयी है । इस साल दो मार्च को राजधानी में संक्रमण से किसी मौत की सूचना नहीं मिली थी । उस दिन संक्रमण के 217 नये मामले सामने आये थे और संक्रमण दर 0.33 फीसदी था । बुधवार को शहर में संक्रमण के 36 नये मामले सामने आये थे जबकि 4 लोगों की मौत हो गयी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।