महाराष्ट्र के पालघर जिला में 25 मवेशी बचाये गये, दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 26, 2021 12:39 IST2021-06-26T12:39:27+5:302021-06-26T12:39:27+5:30

25 cattle rescued in Palghar district of Maharashtra, two arrested | महाराष्ट्र के पालघर जिला में 25 मवेशी बचाये गये, दो लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर जिला में 25 मवेशी बचाये गये, दो लोग गिरफ्तार

पालघर (महाराष्ट्र), 26 जून महाराष्ट्र के पालघर जिला के नालासोपारा इलाके में गोकशी के इरादे से एक कमरे में बंद पाये गये 25 मवेशियों को बचा लिया गया और इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को इस बारे में बताया।

मवेशियों में गाय और बैल शामिल हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मीरा भयंदर-वसई विरार पुलिस ने सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार को यह कार्रवाई की। विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘पुलिस टीम ने नालासोपारा के वझा मोहल्ला में एक स्थान पर छापा मारा और मवेशियों को बचाया जिन्हें गोकशी के इरादे से एक कमरे में बेहद अस्वच्छ स्थिति में रखा गया था। पुलिस ने वहां रखे एक टेम्पो को भी जब्त कर लिया है जिसे मवेशियों को लाने के लिए इस्तेमाल किया गया था।’’

पुलिस ने बताया कि मवेशियों को बंधक बनाकर रखने वाले दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है जिनकी पहचान सद्दाम मोहम्मद रफीक (27) और शाहनवाज शाह (36) के रूप में हुई है। दोनों ड्राइवर हैं।

पुलिस ने टेम्पो जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि जब्त वाहन, मवेशियों और अन्य उपकरणों की कीमत करीब 13 लाख रुपये है। मवेशियों को सुरक्षा के लिए गोशाला भेज दिया गया है। नालासोपारा पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 25 cattle rescued in Palghar district of Maharashtra, two arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे