तेलंगाना में कोविड-19 के 244 नये मामले, एक और मरीज की मौत
By भाषा | Updated: September 21, 2021 21:47 IST2021-09-21T21:47:57+5:302021-09-21T21:47:57+5:30

तेलंगाना में कोविड-19 के 244 नये मामले, एक और मरीज की मौत
हैदराबाद, 21 सितंबर तेलंगाना में मंगलवार को कोविड-19 के 244 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 6,63,906 हो गई। राज्य में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़ कर 3,907 हो गई। राज्य सरकार ने एक बुलेटिन जारी करके यह जानकारी दी।
बुलेटिन के मुताबिक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के सर्वाधिक 72 नये मामले सामने आए। इसके बाद करीमनगर और नालगोंडा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 19-19 नये मामले सामने आए।
तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 296 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 6,55,061 हो गई।
राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 4,938 है। तेलंगाना में मंगलवार को 50,505 नमूनों की जांच की गयी। अब तक कुल 2,59,47,467 नमूनों की जांच की गई है।
तेलंगाना में मृत्यु दर 0.58 प्रतिशत जबकि संक्रमण से ठीक होने की दर 98.66 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।