गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 240 नये मामले, छह की मौत
By भाषा | Updated: June 30, 2021 19:49 IST2021-06-30T19:49:20+5:302021-06-30T19:49:20+5:30

गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 240 नये मामले, छह की मौत
पणजी, 30 जून गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 240 नये मामले सामने आये जिसके बाद बुधवार को प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,66,689 हो गयी । स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि बुधवार को संक्रमण से छह और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 3,054 हो गयी है ।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 201 मरीज संक्रमण मुक्त हो गये जिसके बाद राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 1,61,361 हो गयी है।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 2,274 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।