मुंबई हवाईअड्डे से रोज 240 उड़ानें होंगी रद्द, मरम्मत के लिए दो रनवे इतने दिनों तक रहेंगे बंद

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 14, 2019 05:11 AM2019-01-14T05:11:01+5:302019-01-14T05:11:01+5:30

240 flights will be canceled from Mumbai airport daily from 7 February | मुंबई हवाईअड्डे से रोज 240 उड़ानें होंगी रद्द, मरम्मत के लिए दो रनवे इतने दिनों तक रहेंगे बंद

मुंबई हवाईअड्डे से रोज 240 उड़ानें होंगी रद्द, मरम्मत के लिए दो रनवे इतने दिनों तक रहेंगे बंद

अगले माह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के दोनों रनवे की मरम्मत की जा जाएगी. इसके लिए 7 फरवरी से 30 मार्च के बीच प्रति सप्ताह मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को छह घंटे तक बंद रखा जाएगी. 22 दिन तक रनवे बंद रखने से रोजाना 240 विमान रद्द किए जाने की आशंका है. इसके अलावा कई उड़ानों का मार्ग भी बदला जाएगा, जिससे यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा.

21 मार्च को होली की वजह से रनवे शुरू रखे जाएंगे और नियमित उड़ानें चलेंगी. मुंबई विमानतल के प्रवक्ता ने बताया कि इन 22 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय और अंतर्देशीय उड़ानों का मार्ग बदला जाएगा. कुछ उड़ानों का समय बदला जाएगा. इस दौरान रद्द की गई उड़ानों के यात्रियों को लौटाया जाएगा अथवा उनकी इच्छा पर उन्हें दूसरे विमान से जाने की सुविधा दी जाएगी.

अत्यंत व्यस्त हवाईअड्डा मुंबई देश का अत्याधिक व्यस्त हवाईअड्डा है. यहां रोजाना 950 विमानों का आवागमन होता है. यहां दो रनवे हैं, पर वे एक दूसरे को काटते हैं, इसलिए एक से ही उड़ान और लैंडिंग होती है. रनवे बंद रहने के दौरान एयरलाइंसों को बड़े विमानों के इस्तेमाल की सलाह दी गई है, ताकि अधिकाधिक यात्री यात्रा कर पाएं. इससे पहले 2010 में रनवे की मरम्मत की गई थी.

अक्तूबर, 2018 में एक दिन के लिए रनवे बंद किया गया था और 300 विमानों की आवाजाही पर असर पड़ा था. महंगी हो जाएंगी टिकटें अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का समय बदलने की वजह से मुंबई से दिल्ली 33, मुंबई-गोवा 18 और मुंबई-बेंगलुरु के बीच 16 उड़ानों की फेरियों पर असर होगा. विशेषज्ञों के मुताबिक इससे इन मार्गों की टिकटों की दर में 70 से 80 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है. अन्य मार्गों की टिकटों में 25 से 35 प्रतिशत की वृद्धि की आशंका है.

Web Title: 240 flights will be canceled from Mumbai airport daily from 7 February

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे