जम्‍मू कश्‍मीर: साढ़े छह महीनों में 24 आतंकी ढेर, कामयाबी के लिए 7 जवानों ने दी शहादत, मारे गए 17 नागरिक

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: July 12, 2024 11:24 IST2024-07-12T11:23:11+5:302024-07-12T11:24:17+5:30

24 terrorists killed in six and a half months, 7 soldiers martyred for success, 17 civilians killed in Jammu Kashmir | जम्‍मू कश्‍मीर: साढ़े छह महीनों में 24 आतंकी ढेर, कामयाबी के लिए 7 जवानों ने दी शहादत, मारे गए 17 नागरिक

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsजम्‍मू कश्‍मीर में इस साल अभी तक सुरक्षाबलों ने 24 आतंकियों को ढेर करने में कामयाबी पाई है।इस कामयाबी के लिए उन्‍हें अपने सात जवानों की शहादत देनी पड़ी है।इसी अरसे में आतंकियों ने 17 नागरिकों की जान लेकर प्रदेश में दहशत का माहौल जरूर कायम रखा है। 

जम्‍मू: जम्‍मू कश्‍मीर में इस साल अभी तक सुरक्षाबलों ने 24 आतंकियों को ढेर करने में कामयाबी पाई है। पर इस कामयाबी के लिए उन्‍हें अपने सात जवानों की शहादत देनी पड़ी है। हालांकि इसी अरसे में आतंकियों ने 17 नागरिकों की जान लेकर प्रदेश में दहशत का माहौल जरूर कायम रखा है। 

अधिकारियों ने बताया कि इस साल के पहले सात महीनों में सुरक्षा बलों ने जम्‍मू कश्‍मीर के 13 स्थानीय आतंकवादियों समेत 24 आतंकवादियों को मार गिराया है। अब तक मारे गए 24 आतंकवादियों में से 3 घुसपैठिए थे और मारे गए 8 आतंकवादियों की पहचान नहीं हो सकी है। 

ये आतंकवादी 12 मुठभेड़ों में मारे गए। दक्षिणी कुलगाम जिले में तीन मुठभेड़ें हुईं, इसके बाद सोपोर और पुलवामा में 2-2 और बांदीपोरा में एकमात्र मुठभेड़ हुई। जबकि पिछले साल जम्मू-कश्मीर में 52 घुसपैठियों समेत 73 आतंकवादी मारे गए थे। उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल सुरक्षा बलों ने दो शीर्ष स्थानीय आतंकवादी कमांडरों को मार गिराया है। 

कुलगाम के पायन रेडवानी इलाके में मुठभेड़ में लश्कर कमांडर बासित अहमद डार और एक गैर-स्थानीय आतंकवादी मारा गया। एक अन्य मुठभेड़ में ईद-उल-अजहा के दिन अरगाम बांदीपोरा मुठभेड़ में एक स्थानीय आतंकवादी कमांडर उमर खान मारा गया। कश्मीर की राजधानी श्रीनगर का एक आतंकवादी दानिश ऐजाज शेख पुलवामा के फ्रासीपोरा गांव में मारा गया। 

शोपियां के चेक चोलन गांव का एक लश्कर आतंकवादी बिलाल रसूल भट चोटिगाम शोपियां मुठभेड़ में मारा गया। इसी तरह बारामुल्ला जिले में नियंत्रण रेखा के पास उरी सेक्टर के सबुरा नाला इलाके में दो घुसपैठिए मारे गए। जबकि बारामुल्ला जिले के नौपोरा सोपोर इलाके में मुठभेड़ में एक स्थानीय सैफुल्ला और एक अन्य अज्ञात आतंकवादी सहित दो आतंकवादी मारे गए।

नेहामा पुलवामा मुठभेड़ में काकापोरा पुलवामा के दो आतंकवादी रियाज अहमद डार और रईस अहमद मारे गए। हीरानगर कठुआ के सैदा सुखल गांव में दो आतंकवादी मारे गए। हादीपोरा सोपोर में दो आतंकवादी मारे गए। गंडोह डोडा के बजाद वन क्षेत्र में तीन आतंकवादी मारे गए। कुलगाम जिले में दो मुठभेड़ों में छह आतंकवादी मारे गए।

Web Title: 24 terrorists killed in six and a half months, 7 soldiers martyred for success, 17 civilians killed in Jammu Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे