छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 24 नए मामले

By भाषा | Updated: September 12, 2021 01:16 IST2021-09-12T01:16:42+5:302021-09-12T01:16:42+5:30

24 new cases of Kovid-19 in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 24 नए मामले

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 24 नए मामले

रायपुर, 11 सितंबर छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 24 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढ़कर 10,04,844 हो गई। वहीं, संक्रमण से किसी की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 13,558 बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य में 16 और लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है और 20 लोगों ने गृह-पृथकवास की अवधि पूरी की है। इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 9,90,907 हो गई है। राज्य में 379 उपचाराधीन रोगी हैं। वहीं 28 जिलों में से 17 में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

रायपुर में दो नए मामले आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 1,57,901 हो गई है और संक्रमण से अब तक 3139 लोगों की मौत हुई है। शनिवार को 24,635 नमूनों की जांच हुई और अब तक 1,26,55,685 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 24 new cases of Kovid-19 in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे