आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस से अब तक 237 मौतें हुईः स्वास्थ्य विभाग
By भाषा | Updated: June 25, 2021 19:37 IST2021-06-25T19:37:40+5:302021-06-25T19:37:40+5:30

आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस से अब तक 237 मौतें हुईः स्वास्थ्य विभाग
अमरावती, 25 जून आंध्र प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस से 237 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई। आंकड़ों के अनुसार, राज्य में म्यूकोरमाइकोसिस के कुल 3,148 मामले सामने आ चुके हैं।
इनमें से 1,398 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,513 उपचाराधीन हैं। राज्य में ब्लैक फंगस से अब तक सबसे ज्यादा मौतें (41) चित्तूर में हुई हैं और यहां सबसे ज्यादा मामले भी सामने आए हैं। गुंटूर जिले में अब तक 563 मामले सामने आए हैं और पश्चिम गोदावरी में सबसे कम 21 मामले देखने को मिले हैं।
एसपीएस नेल्लोर में म्यूकोरमाइकोसिस से केवल एक मौत हुई है। आंकड़ों के अनुसार, ब्लैक फंगस के उपचार के लिए 1,095 सर्जरी की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।