आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस से अब तक 237 मौतें हुईः स्वास्थ्य विभाग

By भाषा | Updated: June 25, 2021 19:37 IST2021-06-25T19:37:40+5:302021-06-25T19:37:40+5:30

237 deaths due to black fungus in Andhra Pradesh so far: Health Department | आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस से अब तक 237 मौतें हुईः स्वास्थ्य विभाग

आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस से अब तक 237 मौतें हुईः स्वास्थ्य विभाग

अमरावती, 25 जून आंध्र प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस से 237 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई। आंकड़ों के अनुसार, राज्य में म्यूकोरमाइकोसिस के कुल 3,148 मामले सामने आ चुके हैं।

इनमें से 1,398 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,513 उपचाराधीन हैं। राज्य में ब्लैक फंगस से अब तक सबसे ज्यादा मौतें (41) चित्तूर में हुई हैं और यहां सबसे ज्यादा मामले भी सामने आए हैं। गुंटूर जिले में अब तक 563 मामले सामने आए हैं और पश्चिम गोदावरी में सबसे कम 21 मामले देखने को मिले हैं।

एसपीएस नेल्लोर में म्यूकोरमाइकोसिस से केवल एक मौत हुई है। आंकड़ों के अनुसार, ब्लैक फंगस के उपचार के लिए 1,095 सर्जरी की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 237 deaths due to black fungus in Andhra Pradesh so far: Health Department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे