केरल में सामने आये कोविड-19 के 2,357 नये मामले, 12 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: April 5, 2021 20:29 IST2021-04-05T20:29:07+5:302021-04-05T20:29:07+5:30

2,357 new cases of Kovid-19 reported in Kerala, 12 dead | केरल में सामने आये कोविड-19 के 2,357 नये मामले, 12 लोगों की मौत

केरल में सामने आये कोविड-19 के 2,357 नये मामले, 12 लोगों की मौत

तिरुवनंतपुरम, पांच अप्रैल केरल में सोमवार को नौ स्वास्थ्यकर्मियों समेत 2,357 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के साथ ही राज्य में महामारी के मामले 11.37 लाख हो गये जबकि 12 मरीजों की मौत हो जाने के साथ ही अब तक प्रदेश में 4682 लोगों ने इस संक्रमण के चलते जान गंवायी है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, 1866 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक 11,04,225 लोग इस संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को 40,191 नमूनों की जांच हुई। अब तक राज्य में 1,33,95,135 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है। फिलहाल संक्रमण दर 5.86 फीसदी है।

राज्य में सबसे ज्यादा 360 नए मामले कोझिकोड से सामने आए हैं। इसके बाद एर्नाकुलम से 316, और तिरुवनंतपुरम से 249 नये मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए संक्रमित मरीजों में नौ स्वास्थ्यकर्मी हैं।

राज्य में फिलहाल 28,372 मरीजों का उपचार चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2,357 new cases of Kovid-19 reported in Kerala, 12 dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे