गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,321 नए मामले, 38 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: April 26, 2021 08:55 PM2021-04-26T20:55:00+5:302021-04-26T20:55:00+5:30

2,321 new cases of corona virus infection in Goa, 38 patients died | गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,321 नए मामले, 38 मरीजों की मौत

गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,321 नए मामले, 38 मरीजों की मौत

पणजी/शिमला, 26 अप्रैल गोवा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,321 नए मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 79,798 तक पहुंच गई।

एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के 38 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 1,055 हो गई। इसी अवधि में 712 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

गोवा में फिलहाल 15,260 मरीज उपचाराधीन हैं।

उधर, हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,692 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 89,193 हो गई।

प्रदेश में इसी अवधि में कोविड-19 के 27 और मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,350 तक पहुंच गई।

विशेष स्वास्थ्य सचिव निपुण जिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 14,326 मरीज उपचाराधीन हैं।

उन्होंने कहा कि सोमवार को 916 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक 73,478 लोग ठीक हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2,321 new cases of corona virus infection in Goa, 38 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे