पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 2291 नए मामले सामने आये, 39 और मरीजों की हुई मौत

By भाषा | Published: July 23, 2020 05:32 AM2020-07-23T05:32:05+5:302020-07-23T05:32:05+5:30

पश्चिम बंगाल में बुधवार देर रात तक पिछले 24 घंटे में 1615 कोरोना मरीज संक्रमण से ठीक हो गए।  

2291 new cases of Kovid-19 were reported in West Bengal, 39 more patients died. | पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 2291 नए मामले सामने आये, 39 और मरीजों की हुई मौत

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsपश्चिम बंगाल राज्य में उपाचाराधीन मामलों की संख्या 18,450 है।देर रात तक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12 लाख 39 हजार 467 हो चुकी है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोविड-19 के रिकार्ड 2,291 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 49,321 हो गए। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में संक्रमण से 39 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1,221 हो गई।

इन मरीजों की मौत राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई। राज्य में उपाचाराधीन मामलों की संख्या 18,450 है। बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 1,615 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए।  

बता दें कि देश में कोरोनावायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। www.covid19india.org के मुताबिक, 22 जुलाई की रात 11:50 बजे तक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12 लाख 39 हजार 467 हो चुकी है। आज रात 11:50 बजे तक कोरोना के 45510 नए मामले आए, जबकि 1130 लोगों की मौत हो गई।

31 हजार 863 लोग ठीक हुए। देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 4 लाख 25 हजार 33 है, जबकि 7 लाख 84 हजार 255 लोग ठीक हो चुके हैं। सबसे ज्यादा खराब हालत महाराष्ट्र की है। वहां पहली बार एक दिन में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,37,607 हो गई है। हालांकि, 22 जुलाई को 5,552 लोग रिकवर भी हुए। इस तरह वहां रिकवर होने वालों की संख्या 1,87,769 हो गई है।

Web Title: 2291 new cases of Kovid-19 were reported in West Bengal, 39 more patients died.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे