छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 229 नए मामले, तीन लोगों की मौत
By भाषा | Updated: July 4, 2021 23:27 IST2021-07-04T23:27:11+5:302021-07-04T23:27:11+5:30

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 229 नए मामले, तीन लोगों की मौत
रायपुर, चार जुलाई छत्तीसगढ़ में रविवार को कोविड-19 के 229 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,95,718 और मृतकों की संख्या बढ़कर 13,456 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि विभिन्न अस्पतालों से 30 और लोगों के संक्रमणमुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,76,917 हो गई। वहीं, 181 लोगों ने पृथक-वास की अवधि पूरी कर ली।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में 5,345 मरीजों का इलाज चल रहा है। रायपुर जिले में कोविड-19 के 19 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,57,260 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।