दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 228 नए मामले, 10 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: January 20, 2021 09:47 PM2021-01-20T21:47:44+5:302021-01-20T21:47:44+5:30

228 new cases of corona virus infection in Delhi, 10 patients died | दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 228 नए मामले, 10 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 228 नए मामले, 10 मरीजों की मौत

नयी दिल्ली, 20 जनवरी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 228 नए मामले सामने आए तथा महामारी से दस और मरीजों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच की जा चुकी है।

सोमवार को शहर में संक्रमण के 161 मामले सामने आए थे जो लगभग नौ महीने में सामने आने वाली सबसे कम संख्या थी।

अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि अब तक संक्रमण के 6.33 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 10,774 पर पहुंच गई है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले 63,161 नमूनों की जांच की गई थी जिसमें संक्रमण के 228 नए मामले सामने आए।

एक दिन पहले उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,334 थी जो बुधवार को घटकर 2,147 रह गई और संक्रमण की दर 0.36 प्रतिशत रही।

बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,33,049 हो गई है और कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 97 प्रतिशत से अधिक है।

बुलेटिन के अनुसार अब तक 6,20,128 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 228 new cases of corona virus infection in Delhi, 10 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे