उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 22 नए मामले आए
By भाषा | Updated: August 25, 2021 23:59 IST2021-08-25T23:59:30+5:302021-08-25T23:59:30+5:30

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 22 नए मामले आए
उत्तर प्रदेश में गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 22 नए मामले आए हैं। प्रदेश में अबतक महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 17,09,173 हो गई है। वहीं, प्रदेश में इस अवधि में किसी संक्रमित की मौत दर्ज नहीं की गई है। राज्य में अबतक महामारी से कुल 22,794 लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में ठीक हुये रोगियो की संख्या 16,86,034 है। प्रदेश में उपचाराधीनों मरीजों की संख्या 345 हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।