मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 22 नए मामले
By भाषा | Updated: September 5, 2021 23:41 IST2021-09-05T23:41:48+5:302021-09-05T23:41:48+5:30

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 22 नए मामले
मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के 22 नए मरीज मिले जिसके बाद कुल मामले 7,92,259 पहुंच गए।स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की संक्रमण के कारण मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,516 है। प्रदेश में वर्तमान में 122 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 7,92,259 संक्रमितों में से अब तक 7,81,621 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को 1,27,020 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।