पणजी, 27 जून गोवा में कोविड-19 के 215 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर रविवार को 1,66,098 हो गई। वहीं सात और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,039 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दिन में संक्रमण से 301 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,60,548 हो गई।
अधिकारी ने बताया कि तटीय राज्य में फिलहाल 2,511 मरीजों का उपचार चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।