मिजोरम में कोविड-19 के 214 नए मामले
By भाषा | Updated: May 23, 2021 20:18 IST2021-05-23T20:18:49+5:302021-05-23T20:18:49+5:30

मिजोरम में कोविड-19 के 214 नए मामले
आइजोल, 23 मई मिजोरम में रविवार को कोविड-19 के 214 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,220 हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। वहीं, मृतकों की संख्या 31 बनी हुई है।
अधिकारी ने बताया कि आइजोल जिले से सबसे ज्यादा 158 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद लुंगलेई और लॉन्गतलाई से क्रमश: 18 और 14 मामले सामने आए हैं। नए मरीजों में कम से कम 43 बच्चे हैं।
वहीं, नए 214 मरीजों में से 96 में संक्रमण के लक्षण हैं। राज्य में 2,453 मरीजों का उपचार चल रहा है और 7,736 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।