ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 212 नये मामले सामने आये, पांच और लोगों की मौत
By भाषा | Updated: September 7, 2021 10:00 IST2021-09-07T10:00:06+5:302021-09-07T10:00:06+5:30

ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 212 नये मामले सामने आये, पांच और लोगों की मौत
ठाणे, सात सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 212 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 5,53,113 हो गयी है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि सोमवार को सामने आये इन नये मामलों के अलावा वायरस से पांच और लोगों की मौत हुयी है। इसके बाद जिले में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 11,322 हो गयी है।
इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या 1,34,794 जबकि मरने वालों का आंकड़ा 3,293 पर पहुंच गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।