केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 21,116 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 37,46,121 हो गयी जबकि 197 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 19,246 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। विज्ञप्ति के मुताबिक, केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 19,296 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 35,67,492 हो गयी। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,79,303 हो गयी है। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,30,768 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर 16.15 प्रतिशत हो गयी है। केरल में अब तक 2.99 करोड़ नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है।विज्ञप्ति के मुताबिक, त्रिशूर में कोविड-19 के सर्वाधिक 2873 नये मरीज सामने आए। इसके बाद मलाप्पुरम में 2824, एर्नाकुलम में 2527, कोझिकोड में 2401, पलक्कड में 1948, कोल्लम में 1418, कन्नूर में 1370, अलाप्पुझा में 1319, तिरुवनंतपुरम में 955 और कोट्टयम में कोरोना वायरस संक्रमण के 925 नये मामले सामने आए। राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 4,99,903 लोगों को निगरानी में रखा गया है। इनमें से 4,72,523 लोगों को घरों अथवा सरकारी केन्द्रों में पृथकवास में रखा गया है और 27,380 लोग अस्पतालों में हैं। वहीं, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,501 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,98,603 हो गई है। वहीं, महामारी से 10 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 13,696 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को एक बुलेटिन में कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,697 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 19,69,169 हो गई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15,738 रह गई है।संक्रमण के नए मरीजों में पूर्वी गोदावरी जिले में सर्वाधिक 315 मरीज सामने आए। इसके बाद एसपीएस नेल्लोर में 242, चित्तूर में 174, पश्चिम गोदावरी में 150, कृष्णा में 147, गुंटूर में 141, विशाखापत्तनम में 109 और प्रकाशम में कोरोना वायरस संक्रमण के 107 नये मरीज मिले।कृष्णा जिले में कोविड-19 के तीन मरीजों की मौत हुई, चित्तूर, पूर्वी गोदावरी और एसपीएस नेल्लोर में दो-दो मरीजों की मौत हुई जबकि विशाखापत्तनम में एक मरीज की संक्रमण से मौत हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।