ठाणे में कोविड-19 के 211 नए मामले, तीन और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: December 28, 2021 09:17 IST2021-12-28T09:17:39+5:302021-12-28T09:17:39+5:30

ठाणे में कोविड-19 के 211 नए मामले, तीन और मरीजों की मौत
ठाणे (महाराष्ट्र), 28 दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 211 नए मरीज सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,72,439 हो गयी, जबकि तीन और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 11,610 पर पहुंच गयी है।
एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले और मरीजों की मौत सोमवार को हुई। ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,39,193 हो गये हैं जबकि मृतकों की संख्या 3,314 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।