तिरुवनंतपुरम की 21 वर्षीय आर्या बनीं भारत की सबसे कम उम्र की मेयर

By भाषा | Updated: December 28, 2020 20:37 IST2020-12-28T20:37:31+5:302020-12-28T20:37:31+5:30

21-year-old Arya of Thiruvananthapuram becomes India's youngest mayor | तिरुवनंतपुरम की 21 वर्षीय आर्या बनीं भारत की सबसे कम उम्र की मेयर

तिरुवनंतपुरम की 21 वर्षीय आर्या बनीं भारत की सबसे कम उम्र की मेयर

तिरुवनंतपुरम, 28 दिसंबर तिरुवनंतपुरम नगर निगम का कार्यभार संभालने के साथ ही 21 वर्षीय आर्या राजेंद्रन देश की सबसे युवा मेयर बन गईं। इससे पहले उन्होंने इस पद के लिये हुए त्रिकोणीय चुनावी मुकाबले में जीत हासिल की।

कॉलेज की छात्रा और माकपा सदस्य आर्या को निगम परिषद के सभागार में कलेक्टर नवजोत खोसा ने पद की शपथ दिलाई।

मेयर पद के लिये भाजपा नीत राजग और कांग्रेस नीत यूडीएफ के उम्मीदवार उतारने का फैसला करने से मेयर पद के लिये सोमवार को चुनाव कराने की आवश्यकता हुई। माकपा सदस्य को 100 सदस्यीय निगम में निदलीयों समेत 54 मत मिले।

अभिनेता से नेता बने कमल हासन और उद्योगपति और अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने राजेंद्रन को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।

अडानी ने ट्वीट किया,“तिरुवनंतपुरम और भारत की सबसे युवा मेयर आर्या राजेंद्रन को बधाई। इस तरह युवा नेता राजनीतिक रास्तों को आकार देते हैं और दूसरों को अनुसरण करने के लिए प्रेरित करते हैं। यह है अतुल्य भारत।”

हाल ही में हुए नगर निकाय चुनाव में यहां के ऑल सेंट्स कॉलेज के बीएससी गणित के द्वितीय वर्ष की छात्रा राजेंद्रन ने शहर के मुदवनमुगल वार्ड से कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 549 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की।

माकपा के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा को 51 सीटें, भाजपा को 34, यूडीएफ को दस सीटें और अन्य को चुनाव में पांच सीटें मिलीं।

राजेंद्रन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की राज्य कमेटी की सदस्य हैं और वाम दल की बाल शाखा बालसंगम की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।

उन्होंने कहा है कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता राजधानी शहर में अपशिष्ट प्रबंधन की होगी ।

उपलब्ध विवरण के अनुसार, अब तक सबसे कम उम्र की मेयर सबीता बेगम थीं जो कोल्लम निगम की मेयर थीं और जब वह 23 की थीं तब उन्होंने कार्यभार संभाला था ।

साल 2006 में तमिलनाडु में तत्कालीन द्रमुक सरकार ने 24 वर्षीय रेखा प्रियदर्शिनी को सलेम का मेयर बनाया था।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 27 साल की उम्र में नागपुर नगर निगम के मेयर बन गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 21-year-old Arya of Thiruvananthapuram becomes India's youngest mayor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे